Thursday, December 13, 2012

क्रिसमस के दृष्टिकोण को ना खोने दें


पढ़ें मत्ती 1:18-23
अब मसीह का जन्म इस प्रकार हुआ कि जब उसकी माता मरियम की मंगनी युसूफ के साथ हुयी,  तो उनके समागम से पूर्व ही वह पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती पायी गयी| उसके पति युसूफ ने धर्मी होने के कारण उसे बदनाम ना करने की इच्छा से चुपचाप उसे त्याग देने का विचार किया| पर जब वह यह सब सोच रहा था तो प्रभु का एक स्वर्गदूत उसे स्वप्न में यह कहता दिखाई पड़ा, "हे युसूफ, दाउद के पुत्र, तू मरियम को अपनी पत्नी बनाने से मत डर, क्योंकि जो उसके गर्भ में है, वह पवित्र आत्मा की ओर से है | वह पुत्र को जन्म देगी और तू उसका नाम यीशु रखना, क्योंकि वह अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा | अब यह सब इसलिए हुआ कि प्रभु ने जो वचन नबी के द्वारा कहा था पूरा हो: "देखो एक कुँवारी गर्भवती होगी, वह एक पुत्र को जन्म देगी और उसका नाम इम्मानुअल रखा जायेगा" जिसका अर्थ है, परमेश्वर हमारे साथ |
बोलो - परमेश्वर हमारे साथ है
आज कोई भी देश अगर मजबूत कहा जाता है तो वह मजबूत है उसके सैन्य बल पर
सीमा पर होना और शत्रु का सामना करना एक बात पर सीमा पार करके शत्रु के खेमें में घुस जाना अलग बात है
बोलो - सेनाओं का यहोवा हमारे संग संग है याकूब का परमेश्वर हमारा ऊँचा गढ़ है
चलो एक वचन पढ़तें है
1 युहन्ना 3:8ब
...........परमेश्वर का पुत्र इस अभिप्राय से प्रकट हुआ कि शैतान के कार्य का नाश करें
क्रिसमस की इंटरेस्टिंग स्टोरी एक मकसद से रची गयी और उसका रचनाकार हमारा श्रीष्टिकर्ता है
उस श्रीष्टिकर्ता के प्रेम के फलस्वरूप ही यीशु जन्मा और शत्रु के खेमे में जा घुसा, ताकि वह परमेश्वर के लोगों को अनंत आत्मिक मृत्यु से छुड़ा सके
यहाँ तक कि उसने मरने को भी स्वीकार कर लिया उसने बिना किसी स्वार्थ के अपमान और दुःख झेला और कष्टमयी क्रूस की मृत्यु से  भी मुह ना मोड़ा बल्कि हमारे पापों का मोल चुका दिया
रोमियों 5:6 कहता है जब हम निर्बल ही थे तब ठीक समय पर मसीह भक्तिहीनो के लिए मरा 
इस व्यस्त क्रिसमस के पर्व पर कही ऐसा ना हो कि हाँ क्रिसमस के सही दृष्टिकोण को ना खो बैठे 
याद रखे कि वह इसलिए जन्मा ताकि हम नरक की अग्नि से छुडाये जाएँ 
पढ़ें युहन्ना 3:16
 क्योंकि परमेश्वर, जगत से इतना प्रेम करता है कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, नाश न हो परंतु अनंत जीवन पाए.
तुम उसी परमेश्वर के द्वारा उस कार्य के लिए बुलाये गए हो जो यीशु ने किया
क्या तुम क्रिसमस पर शत्रु के खेमे में घुस कर जो खोये हुए है उनके उद्धार के लिए प्रार्थना करोगे?
पढ़ें लुका 15:7
मैं तुमसे कहता हूं कि इसी प्रकार स्वर्ग में भी ......, मन फिरने वाले एक पापी के लिए बढ़कर आनंद मनाया जायेगा
होने दो कि तुम्हारे बीच में अभी इसी वक्त स्वर्ग आ जाये और महान आनंद मने क्योंकि मसीह यीशु हमारे बीच में जन्म चुका है 
अमीन

No comments:

Post a Comment